हिंडाल्को ने राष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए क्वालिटी सर्कल टीमों को किया सम्मानित

संजय द्विवेदी व्यूरोचीप सोनभद्र

रेणुकूट। हिंडाल्को रेनूसागर ऑडिटोरियम में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रेणुकूट और रेनूसागर की क्वालिटी सर्कल (QC) टीमों की राष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। यह कार्यक्रम नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्टस (NCQC-2024) में हिंडाल्को टीमों की उत्कृष्ट सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जो 27 से 30 दिसंबर 2024 के दौरान ग्वालियर में हुआ था।
टीटीएमडीसी रेनूसागर और एचएसई रेनुकूट टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेणुसागर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में हिण्डाल्को की विभिन्न क्वालिटी सर्कल टीमों को सम्मानित किया गया। इनमें QC जागरण (एलुमिना प्लांट), QC नवज्योति (रिडक्शन प्लांट), QC वैभव (फैब्रिकेशन प्लांट) और QC साधना (सर्विस-वर्कशॉप) शामिल थीं। इन टीमों ने केस स्टडी प्रेजेंटेशन में “पार एक्सीलेंस” और “एक्सीलेंस अवॉर्ड्स” जीते। इसके अलावा, उन्होंने लाइव क्विज, बेस्ट मॉडल और बेस्ट स्किट प्रतियोगिताओं में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार हासिल किए।
हिंडाल्को-रेनूसागर की तीन क्वालिटी सर्कल टीमों ने भी NCQC-2024 में “पार एक्सीलेंस अवॉर्ड्स” जीतकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इस विशेष अवसर पर, वरिष्ठ नेताओं ने क्वालिटी सर्कल टीमों को सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह, यूनिट हेड, रेनूसागर पॉवर प्लांट  आरपी सिंह, एचआर हेड, रेनूसागर  शैलेश सिंह तथा ईआर हेड- रेणुकूट  अजय सिन्हा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान क्वालिटी सर्कल सदस्यों ने NCQC-2024 में अपने अनुभव साझा किए और यह बताया कि उन्होंने QC टूल्स और तकनीकों का प्रभावी उपयोग कैसे किया। यह आयोजन टीटीएमडीसी रेनूसागर और एचएसई रेनुकूट टीम की देख-रेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि, हिंडाल्को की क्वालिटी सर्कल टीमें निरंतर नवाचार और उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं, जिससे कंपनी की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा और सुदृढ़ हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button