बजाज टूव्हीलर का अनपरा मे आश्चर्यजनक, हैरतअंगेज प्रदर्शन देख लोग हुए अचंभित
अनपरा सोनभद्र।बजाज आटो लिमिटेड द्वारा अपने अधिकृत डीलर ओम बजाज के सहयोग से एटीपी अनपरा कालोनी रामलीला मैदान में रविवार को शाय असाधारण बाईकींग पल्सर मेनिया का आयोजन किया गया। जिसमे पांच हजार से अधिक बाईक प्रेमियो ने भाग लिया। शो शुरू होने से पहले कार्यकम का शुभारम्भ अनपरा परियोजना के मुख्य महाप्रबधक आर सी श्रीवास्तव व बजाज परिवार ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस कायकंम में पंजीकृत प्रतिभगियो के लिये चैलेजिंग टेस्टराईड पल्सर N160 का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभगीयो ने बढ़ -चढ कर हिस्सा लिया। विजेताओ प्रतिभागी को पल्सर मर्चेंडाइज से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद पल्सर NS400Z बजाज की नई बाईक की लाचिंग मुख्य अतिथि आर सी श्रीवास्तव व ओम बजाज के एमडी निशान्त पाण्डेय के द्वारा किया गया। पल्सर NS400Z पल्सर सिंगमेन्ट मे सबसे पावर फुल बाइक है।साथ मे इस बाइक में ट्रेक्सन कंट्रोल और राईडमोड जैसे फिचर है। कार्यक्रम सफल बनाने में ओम बजाज अनपरा के टीम का सराहनीय योगदान रहा।