अनपरा सोनभद्र । बेलवादाह के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने स्थानीय थाने मे शिकायत पत्र देते हुए कम्पनी के लोगो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप गाते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।
बेलवादह निवासी रामकृष्ण ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र मे आरोप लगाया है कि वह ग्राम-बेलवादह का ग्राम प्रधान प्रतिनिधी है। कुछ दिन पूर्व साई सूर्य-प्रोफेशनल सर्विसेज कम्पनी द्वारा कुलडोमरी व बेलवादह (मोर्चानाला) में अस्थाई सड़क निर्माण कराया जा रहा था। उसी समय ग्रामीणों के विरोध पर वन विभाग ने कार्य को रोकवा दिया था जिसमे वन अधिकारी पिपरी द्वारा साई सूर्या पर एस टू केश भी किया गया था। उसी से खुन्नस खाकर कम्पनी के लोग जब वह अपने साथी कोटेदार ओम प्रकाश जायसवाल के साथ सिदाहवा जा रहा था। तभी कम्पनी के मालिक रविंद्र बाबू नारा के इंचार्ज बैंकट्स रेड्डी, सर्वजीत जायसवाल पुत्र स्व० भगवानदास जायसवाल , कौशल जायसवाल पुत्र सीताराम जायसवाल,अजय यादव व अशोक जायसवाल गाड़ी से उतर कर मोर्चा नाला के पास उसे रोककर जाति-सूचक गाली गलोज व जान से मारने की धमकी देते हुए लात-घुस्सा से मारने लगे बोले की बहुत बड़ा नेता बन गए हो चीख पुकार सुनकर ग्रामीण जब एकत्रित होने लगे तो कम्पनी के लोग वहाँ से भाग गये। अनपरा कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच कर मामला पंजीबध्द किया गया।