हिंडाल्को रेनुसागर में मनाया गया शिक्षक दिवस
अनपरा सोनभद्र। हिण्डाल्को रेनुसागर द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज रेणुसागर, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं रेणुपावर प्राथमिक पाठशाला, रेनुसागर में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिक्षकों के सम्मान में प्रबंधन द्वारा स्थानीय पैराडाइज प्रेक्षागृह में तीनों विद्यालयों के शिक्षकों के सम्मान में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष मानव संसाधन प्रणव सोनी द्वारा समस्त शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि रेणुपावर डिवीजन के यूनिट हेड आर पी सिंह विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह, संचालन प्रमुख मनीष जैन मेंटेनेंस हेड जगदीश पात्रा ने दीप प्रज्वलित कर भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तदोपरान्त आदित्य-वन्दना’ द्वारा कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत हुई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक ही समाज के निर्माता हैं। शिक्षक नई पीढ़ी को शिक्षित कर समाज का सृजन करते हैं। मां बच्चे की प्रथम शिक्षक है, परंतु विद्यालय में शिक्षक बच्चों को शिक्षित कर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं।संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय में शिक्षको के अथक प्रयास से उचाईयों को छू रहा है जो सराहनीय के पात्र है।कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये शिक्षक विद्येन्दु घोष द्वारा प्रस्तुत क्लासिकल डांस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण केंद्र रहा । ए के मिश्रा का एकल गान, प्राथमिक पाठषाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत समूहगान, डाॅ0 अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, डाॅ0 आदेश कुमार गुप्ता ‘पंकज’, जितेन्द्र जौहर, रमेश सिंह, के के त्रिपाठी, श्रीमती गायत्री भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत ‘कवि-दरबार’ एवं तीनों विद्यालयों द्वारा संयुक्तरूप से प्रस्तुत ‘रंग ऐसा भरो’ की शानदार प्रस्तुति ने उक्त समारोह को भव्यता और उत्कर्षता प्रदान की । वही अरविन्द तिवारी एवं श्रीमती पूनम तिवरी ने अपनी सधी हुई सुन्दर एवं सुरीली आवाज में गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। इस अवसर पर कार्मिक एवं अद्यौगिक सम्बन्ध विभाग के विभागाध्यक्ष मृदुल, आई.टी. हेड ललित खुराना सहित तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों- डाॅ0 ब्रजेष कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, श्रीमती पूनम वाष्र्णेय एवं लायंस क्लब, गरबंधा की प्राचार्या श्रीमती रेनू जी की गरिमामयी उपस्थिति रही ।कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपहार देकर शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन मानव संसाधन विभाग के हेड प्रणव सोनी ने किया।धन्यवाद विद्यालय के प्रबंधक शैलेश विक्रम सिंह ने किया।राष्ट्रगान व भोजन के साथ सम्पन्न इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।