संजय द्विवेदी
लोकतंत्र के मजबूती के लिए राष्ट्रहित में सभी करें मतदान : – ऋचा यादव
मेरा सोनभद्र मेरी शान 1 जून को करो मतदान
अनपरा सोनभद्र।लोकतंत्र का महान पर्व है मतदान, हम सभी का यह अधिकार भी है और कर्तव्य भी कि हम सभी राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें। उक्त बातें नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत के जन समूह को जागरूक करते हुये 1 जून को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के दिशा निर्देशन में स्वीप 2024 कार्यक्रम के तहत सभी अनपरा नगर पंचायत वासी के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नगर पंचायत कार्यालय अनपरा से मतदाता जागरूकता अभियान रैली चेयरमैन विश्राम बैशवार के मार्गदर्शन में एवं अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव के नेतृृत्व में निकली गई। जागरूकता रैली अनपरा बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए काशी मोड़ , अनपरा गांव,नूरिया मोहल्ला परासी,डीबुल गंज ,औड़ी मोड़ भ्रमण कर मेरा सोनभद्र मेरी शान 1 जून को करो मतदान के नारे लगाते हुये मतदाताओं को जागरूक किया।इस अवसर पर गणेश तिवारी ,सुधाकर यादव एवं सभासदों ने भी सराहनीय सहयोग किया।