मामला पिपरी नगर पंचायत सोनभद्र का है
रेलवे अधिकारियों ने जब्त कर जांच की कार्यवाही में जुटे
संलिप्तता लोंगो पर बड़ी कार्यवाही होने के संकेत
संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
रेणुकूट/सोनभद्र। पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र में रेलवे की गाटर और ट्राबर राड की चोरी से बना शमसान घाट का मामला तूल पकड़ लिया है।रेलवे अधिकारियों ने जब्त कर जांच की कार्यवाही में जुटे ।पूर्व सभासद अजीत कुमार गुप्ता शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुये बताया कि रेलवे स्टेशन में रेल कर्मचारियों की मिली भगत से रेल की संपत्ति ट्राइबर रॉड लोहा और पटरी को अवैध तरीके से नगर पंचायत पिपरी द्वारा रिहंद बांध श्मशान घाट में इस्तेमाल किया गया, जिसकी शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारियों की गई। अधिकारियों द्वारा आरपीएफ चोपन को जांच का आदेश हो गया, जांच में आए जांच अधिकारी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, चोपन अखिलेश सिंह शिकायत कर्ता अजीत गुप्ता पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य, सोनभद्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भा०ज०यु०मो० पूर्व सभासद, नगर पंचायत पिपरी को पत्र के माध्यम सूचित किया कि जांच में सहयोग करे।
जांच टीम ने मौके पर पहुँच कर नगर पंचायत पिपरी द्वारा रिहंद बांध श्मशान घाट में इस्तेमाल किया गया, टाइबर राड और पटरी से बने स्टैंड को उखाड़ कर ले गयी।और आई. डबल्यू. कार्यालय के स्टोर में जमा करा कर जांच रिपोर्ट का लिपा पोती कर दिया गया।,इस प्रकरण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नही की। इस संबंध जब निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, चोपन अखिलेश सिंह के मो.नम्बर 9794849703 पर फोन कर पूछा गया तो बीमार है कह कर फोन कट कर दिए।इस संबंध जब अधिशासी अधिकारी पिपरी नगर पंचायत से पूछा गया तो जबाब में यही मिला रेलवे जाने ।सवाल अब यह बनता है कि क्या पिपरी नगर पंचायत रेलवे विभाग से ऑक्शन से रेलवे की गाटर और ट्राबर राड से बना शमसान घाट था ।फिर यह सवालिया निशान उठ रहा है कि जब ऑक्शन का होता तो रेलवे सुरक्षा विभाग क्यो उठा कर ले जाता ।बस जांच का विषय है।
अजीत गुप्ता ने ट्विटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों से शिकायत किया
आईजी रेलवे सुरक्षा बल से अध्यक्ष पिपरी नगर पंचायत ,अधिशासी अधिकारी एवं वरीय अनुभाग अभियंता के खिलाफ कार्यवाही की मांग
रेनुकूट।अजीत गुप्ता पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य, सोनभद्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भा०ज०यु०मो० पूर्व सभासद, नगर पंचायत पिपरी सामान सुपुर्द हुआ तो आरोपियों पर कार्यवाही ना करने पर असन्तुष्ट शिकायत कर्ता अजीत कुमार गुप्ता पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य, सोनभद्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भा०ज०यु०मो० पूर्व सभासद, नगर पंचायत पिपरी ने महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, हाजीपुर से शिकायत की ।शिकायत में आरोप लगाते हुये पूर्व मध्य रेलवे रेणुकूट स्टेशन से रेल कर्मचारियों के मिली भगत से चोरी हुए टाइबर राड एवं रेल अधोहस्ताक्षरी के (@041ajeet) पर हुए शिकायत पर 24 मई 2024 को माल बरामद होने के उपरांत चोरी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा न किए जाने के संदर्भ में अधोहस्ताक्षरी द्वारा ट्विटर के माध्यम से उच्चाधिकारियों से शिकायत किया गया था ।शिकायत कर्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के द्वारा प्रकरण को संज्ञान लिए जाने के उपरांत 10 जून 2024 को समय करीब शाम 4:30 बजे निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, चोपन अखिलेश सिंह मो. 9794849703 के नेतृत्व में उक्त टाइबर राह व रेल के सामान को बरामद किया गया शिकायत में अधोहस्ताक्षरी द्वारा राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी के बाबत किए गए शिकायत उपरांत माल बरामद तो हुआ परंतु उसमें संलिप्त व्यक्तियों एस. एन. यादव वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य), पूर्व मध्य रेलवे, रेणुकूट, दिग्विजय प्रताप सिंह
अध्यक्ष, नगर पंचायत पिपरी, अंशुमान सिंह अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत पिपरी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं
किया गया बल्कि निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, चोपन, अखिलेश सिंह द्वारा अधोहस्ताक्षरी से मामले को खत्म किए
जाने बाबत अनुरोध एवं मेरे ऊपर दबाव बनाया गया कि प्रकरण को आगे न बढ़ाया जाए। इससे यह प्रतीत होता है कि
अखिलेश सिंह प्रभारी निरीक्षक चोपन पूर्व मध्य रेलवे की भी संलिपिता संदिग्ध है।इसकी शिकायत पर महानिरीक्षक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन हाजीपुर इस प्रकरण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित की गई।वही जांच करने आये पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन हाजीपुर वरिष्ठ अधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच चल रही दोषी व्यक्तियों के विरुद्व कार्रवाई करने की बात कही।