रेनुकूट सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के रेणुकूट वन प्रभाग दुद्धी एवं पिपरी रेंज अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाया गया।बताते चले कि वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग एवं दुद्धी मार्ग पर हाथीनाला थाने के आस पास के अतिक्रमण को प्रभागीय वनाधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी पिपरी के निर्देशन में दुद्धी रेंज ,पिपरी रेंज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में जमीदोज कर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त करा ली गई ।कार्यवाही में पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार, शक्तिनगर रेंजर नागेन्द्र कुमार ,नायब तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र कुमार आदि की उपस्थिति में कार्यवाही संपन्न हुई।