महाराणा प्रताप का अपमान किसी भी कीमत पर  नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : शेषनाथ सिंह          

    
अनपरा सोनभद्र । मैनपुरी में सपा  प्रत्याशी के रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जो घिनौना कृत्य किया गया है उससे क्षत्रिय परिवार मे व्यापक आक्रोश व्याप्त है l रविवार को रेणुसागर ग़रबँधा मे राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री शेषनाथ सिंह के नेतृत्व मे क्षत्रिय समाज ने एक बैठक कर घटना की कडी निंदा करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से माफी मांगने व घटना मे शामिल कथित सपा कार्यकर्ताओ की गिरफतारी की मांग करते हुए कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हमारे देश के आन बान शान है ऐसे मे महाराणा प्रताप जैसे महायोद्धा की मूर्ति पर इस प्रकार का कृत्य सपा की ओछी व बीमार मानसिकता को दर्शाता है ।  उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, वे लोग किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए तथा प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने  कहा कि माफिया और गुंडों का सम्मान करने वाली सपा के द्वारा राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  माफिया के लिए फातिहा पढ़ने वाले लोग महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्र नायक का अपमान कर रहे हैं. अभी एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो की समाप्ति पर इसी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की थी  जो सपा के कार्यकर्ताओ को नगवार लगा और उन्होंने जान बुझकर यह हरकत किया है जिन्हे किसी भी क़ीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है l देश के अमन चैन मे बाधक बनने वाले ऐसे अराजक तत्वों की जल्द से जल्द गिरफतारी हो और उन्हें उनके कृत्यों की सज़ा मिले । इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह, आर एन सिंह, आर पी सिंह,दया शंकर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह, राजीव सिंह, मनोज सिंह, अमित सिंह, प्रभात सिंह, तेज बहादुर सिंह, राम नारायण सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Back to top button