प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष पत्रकार आर पी सिंह को पिता के निधन से शोक की लहर

 

अनपरा सोनभद्र।

 अनपरा के वरिष्ठ पत्रकार आर पी सिंह के पिता 85 वर्षीय कामेश्वर सिंह की आज सुबह निधन हो गई।  सूचना से उनके परिजन सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि आज तड़के उठकर शौच इत्यादि कर्म से निवृत होने के बाद कमरे में सोए थे चाय लेकर के जब लोग पहुंचे तो वह उठ नहीं रहे थे काफी जगाने के बाद ओ नहीं उठे तो घर वाले रोना गाना शुरू कर दिए और पता चला कि उसका निधन हो गया। बताते चलें कि मृतक की अवस्था पचासी से ऊपर थी और वह अपने पीछे 3 पुत्र तीन पुत्री सहित पूरा परिवार छोड़ गए।मूलतः बिहार के समस्तीपुर से वास्ता रखने वाले पिछले 35 शाल से रेणुसागर में सुरक्षा प्रहरी से  रिटायर होने के बाद परासी  गांव के रामनगर नगर पंचायत अनपरा में अपने परिवार  के साथ रह रहे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button