प्रधानमंत्री द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के तृतीय चरण 2X800 मेगावाट इकाइयों का हुआ शिलान्यास


सोनभद्र।प्रधानमंत्री द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली मे 800 मेगावाट की दो यूनिट के शिलान्यास के साथ शक्तिनागर परियोजना के तृतीय चरण के विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र मे नए मानक स्थापित करते हुए आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आदिलाबाद, तेलंगाना से द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनटीपीसी सिंगरौली के तृतीय चरण के विस्तारीकरण के साथ 800 मेगावाट की दो इकाइयां राष्ट्र को समर्पित की गयी। 
तृतीय चरण के शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि एक विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण हेतु विद्युत उत्पादन एक महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने उद्बोधन में उन्होने एनटीपीसी कि सभी विकास परियोजनाओं को राष्ट्र निर्माण हेतु कंधे से कंधा मिलाकर अग्रसरित हेतु बधाई दी।
एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख  राजीव अकोटकर ने कहा कि शक्तिनागर सोनभद्र स्थित एनटीपीसी सिंगरौली ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान देने वाली एनटीपीसी की मातृ इकाई है जो 1981 से लगातार बिजली उत्पादन कर कई राज्यों को बिजली उपलब्ध करा रही है और इसके विस्ताररिकरण पर हम  सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।  बताते चलें कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर समेत कई परियोजनाओं के 56 हज़ार करोड़ से भी अधिक तेलंगाना से शिलान्यास किया गया है।
इस कार्यक्रम में सुरेश राय, एसडीएम सोनभद्र, एस.के. गुजरानिया, परियोजना प्रमुख, झानोर, एल.के. बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक प्रोजेक्ट, डॉ. एस.के. खरे, महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएँ, अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम), सिद्धार्थ मण्डल, एजीएम एचआर, सभी विभाग प्रमुख, सत्य देव सिंह, लेखपाल शक्तिनगर, दिनेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष, शक्तिनगर, यूनियन एवं एसोशिएशन, पत्रकार बंधु, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button