सेवा निवृत्ति समारोह में शुभ कामनाएं देते हिंडालको के अधिकारी
अनपरा(सोनभद्र) हिंडालको रेनू पावर डिवीजन रेनुसागर के अत्यंत सफल जनसंपर्क अधिकारी जीएस तिवारी सेवानिवृत हो गए, इस अवसर पर विभिन्न लोगों ने उन्हें कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी। हिंडालको रेनू सागर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रिटायर्ड हुए तिवारी को उनके शानदार कार्यकाल के लिए बधाई दी गई और अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी गई। यूनिट हेड आरपी सिंह एचआर हेड शैलेश विक्रम सिंह सहित अन्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को सराहा। बताते चले की श्री तिवारी ने अपने प्रोफेशन की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी, 90 के दशक में एक दैनिक अखबार में एक पत्रकार के रूप में उन्होंने अपने कलम की धार से सबको परिचित कराया, कलम की ताकत से उन्होंने समाज की कई समस्याओं का निराकरण कराया। जनता की समस्याओं को कलम के माध्यम से उन्होंने उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को रूबरू करके उसका निदान कराया। 1998 में उन्होंने आज अखबार से त्यागपत्र देकर हिंडालको रेनू सागर में नौकरी ज्वाइन किया, जल्द ही उनके काबिलियत को पहचान कर प्रबंधन ने उन्हें जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व भी सौंप दिया। चूकि पत्रकार के रूप में दशकों का अनुभव उन्हें था ही ऐसे में उन्हें बेहतरीन जनसंपर्क अधिकारी बनने से कौन रोक सकता था। अपने मृदभाषिता, कार्य कौशल और अन्य खूबियों के चलते वह पत्रकारों में काफी लोकप्रिय बन गए, ऊर्जांनगरी के तमाम परियोजनाओं के जनसंपर्क अधिकारियों को श्री तिवारी ने अपनी लोकप्रियता से काफी पीछे छोड़ दिया। वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर, अतुल शाह, अशोक तिवारी संजय द्विवेदी, आरपी सिंह, चंद्रमौलि मिश्रा, गजेंद्र गुप्ता आदि पत्रकारों ने उनके कार्य को सराहते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा
मृदुल भारद्वाज,प्रणव सोनी,
कैप्टन रोहित देव फराशी, सतनाम सिंह, अशोक द्विवेदी, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, के सी ब्यौरा, जे एल मौर्य, सोमनाथ ओझा,राजाराम सिंह सहित तमाम लोगो ने शुभकामना दी।