पतंजलि योग परिवार सोनभद्र द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा का योग कक्षा में जोरदार स्वागत


     सोनभद्र।सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र नियमित योग कक्षा में आज दिनांक रविवार को प्रातः कालीन योग के पश्चात पतंजलि योग परिवार के कुशल मार्गदर्शक  रमेश राम पाठक  के अध्यक्षता व प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे के नेतृत्व में पतंजलि योग परिवार के सदस्य नियमित योग साधक/नवनिर्वाचित अध्यक्ष  अरुण कुमार मिश्रा  का अंगवस्त्र ,माल्यार्पण,योग संदेश व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
      स्वागत करने वालों में नियमित योग साधक/वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह , किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, नगर महामंत्री अजय कुमार पांडेय,वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,अधिवक्ता/योग साधक संजय कुमार श्रीवास्तव, रूप नारायण सिंह ,राजू प्रसाद सोनी, तेज नारायण मिश्रा, अनुराग चौबे समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।
      नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं खुद एक नियमित योग साधक हूं,योग के लिए जितना संभव हो सकेगा हर संभव मदद करेंगे, सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Show More

Related Articles

Back to top button