अनपरा सोनभद्र।ढीबुल गंज धरीकार बस्ती में प्रभारी निरीक्षक अनपरा पंकज पांडेय द्वारा बस्ती वालों को एकत्रित कर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया तथा बच्चों को स्कूल भेजने हेतु माता-पिता को प्रेरित किया गया। तथा एक बुजुर्ग व्यक्ति जो अपने बच्चों से प्रताड़ित होना बताया था उसे 500 रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए उसके लड़को को बुलाकर उनका बढ़िया से ख्याल रखने हेतु हिदायत दिया गया ।एसएचओ अनपरा पंकज पांडेय ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है।