नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक परिधानों में सुसज्जित होकर वार्षिकोत्सव में दिखाई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक


अनपरा।डी ए वी पब्लिक स्कूल,परासी में कक्षा एल के जी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित वार्षिकोत्सव में बाल कलाकारों ने अपनी बाल प्रतिभा का नायाब प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि, श्री नलिन कुमार खुल्बे महाप्रबंधक, ककरी परियोजना एवं श्रीमती निधि खुल्बे अध्यक्षा,एकता महिला समिति,ककरी परियोजना के साथ ही साथ विशिष्ट अतिथिगण प्रबंधक,कार्मिक एवं कल्याण श्री सफदर खान तथा प्रबंधक,श्री आर.के.राठौर एन.सी.एल.मुख्यालय, सिंगरौली के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर ककरी परियोजना के सभी विभागों के प्रमुख,डी.ए.वी. बीना के प्राचार्य श्री ए.के. शर्मा,डी.ए.वी .खड़िया की प्राचार्या संध्या पांडेय,डॉ. आशुतोष मिश्रा प्राचार्य,डी.ए. वी.,अनपरा, क्षेत्रीय स्कूलों के प्रधानाचार्यगण,पत्रकार बंधु और अभिभावकगण उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लड़ी में पहला कार्यक्रम, एल के जी बच्चों के द्वारा ‘ॐ भूर्भुवः स्वः’ एवं नृत्य कला में दक्ष बालिकाओं द्वारा ‘ऐ गिरि नंदिनी’ समूह स्वागत नृत्य गीत के रूप में प्रस्तुत हुआ। विद्यालय में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि साहू ने अपनी टीम की ओर से सभी का आभार प्रकट किया और उन्होंने अपने एक वर्षीय कार्यकाल में अपने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का जिक्र करते इसे ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया साथ ही अपनी टीम से इसी तरह के समर्पण और कार्य निष्ठा से लगे रहने हेतु आशा एवं अपेक्षा व्यक्त की। इस कड़ी में पहली कक्षा के बाल कलाकारों द्वारा ‘तू कितनी अच्छी हैं‘-समूह नृत्य गीत,दूसरी कक्षा के द्वारा ‘मम्मा मैरी’अंग्रेजी में समूह नृत्य गीत,तीसरी,चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चों के द्वारा ‘ऐसी होती है मां’ और देशभक्ति प्रेम पर आधारित समूह नृत्य गीत कक्षा चौथी के लडकों के द्वारा प्रस्तुत कर पूरे विद्यालय परिसर को ‘कुछ पल मां के साथ’विषयक थीम में सराबोर कर दिया। मां की महिमा से जुड़ी भावनाओं को समेटे झलकियों के क्रम में ‘झांसी की रानी के शौर्य आधारित मातृत्व‘ और ‘जगत जननी सीता माता के मातृत्व ‘पर आधारित झांकियों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी की आंखों को आंसुओं से नम कर दिया। अपनी कार्य सेवा अवधि पूर्ण हो जाने पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शिखा मिश्रा को सभी अतिथियों के द्वारा प्रतीक चिह्न व श्रीफल देकर और शाल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई। ‘ऐ मां तेरी सूरत से अलग, भगवान की सूरत क्या होगी?’ बोल पर आधारित कव्वाली द्वारा विद्यालय के बच्चों ने अपनी गायन,वादन और मंचन प्रतिभा के अद्भुत,अकल्पनीय और अविश्वसनीय करतब दिखाकर सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसी क्रम में विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ गौरव मिश्रा द्वारा सुनियोजित एवं प्रशिक्षित ‘मैया तेरी चुनर लहराए’बोल आधारित वाद्य यंत्रों के वादन में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी वादन प्रतिभा का विस्मित कर देने वाला प्रदर्शन किया,इस प्रस्तुति ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।अपने
अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती निधि खुल्बे अध्यक्षा,एकता महिला समिति,ककरी परियोजना मैम ने प्राचार्या महोदया की,उनके अल्पावधि कार्यकाल के विद्यालय प्रबंधन की, डी ए वी प्रबंधकर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बटोरे गए गोल्ड मेडल की ,सी बी एस ई की दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के सर्वोत्तम परीक्षाफल अर्जित करने एवं पठन-पाठनानुकूल सर्वश्रेष्ठ वातावरण निर्मित करने की एवं वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा अविश्वनीय मंच संचालन,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,वादयवंत्रों के वादन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित ककरी डी ए वी के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना भी व्यक्त की।यहाँ यह ध्यातव्य हो कि आज के दिन की शुरुआत सपत्नीक यजमान डॉ. आशुतोष मिश्रा प्राचार्य,डी ए वी पब्लिक स्कूल,अनपरा के सानिध्य में दैनिक यज्ञ से हुआ। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय की अनन्या गुप्ता,आराध्या चौरसिया,काव्या कुशवाहा,पंखुड़ी कुमारी,इशिका,अंशिका तिवारी और छवि झा ने किया।
इस समारोह का समापन विद्यालय के कक्षा पांचवीं की छात्रा पहल राजपूत के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button