संजय द्विवेदी
मामला बेलवादाह पांच साल के लिये राख बांध से ट्रांसपोर्टिंग के लिए बनाई जा रही अस्थाई सड़क
अनपरा सोनभद्र। पिपरी वन क्षेत्र अंतर्गत वेलवादाह एवं कुलडोमरी ग्राम पंचायत में नियमों को दरकिनार कर वन विभाग ,राजस्व एवं खनन विभाग के विना एनओसी के कुछ कस्तकारो से सांठ-गांठ बैठकर 10 रुपये के स्टाम्प पर सहमति पत्र लेकर साँई सूर्या प्रोफेशनल सर्विस ने पाँच वर्ष तक की अवधि के लिये अस्थाई रोड का निर्माण करने का कार्य शुरू कर दी है।अब जांच का विषय यह है कि सम्बंधित विभाग इस पर कार्यवाही कर पायेगा। पिपरी वन क्षेत्र में साँई सूर्या प्रोफेशनल सर्विस के द्वारा अस्थाई सड़क निर्माण कार्य का मौका पे दल बल के साथ पहुंचे पिपरी वन रेंज के रेंजर ने काम बंद करवाते हुए कानूनी कार्यवाही की बात कही। बता दे कि जन चर्चाओं में है कि अनपरा की निजी कम्पनी द्वारा यूनाइटेड मेगा मुवर्स को पांच साल के लिए राख ट्रांसपोर्टिंग का कार्य दिया है। यूनाइटेड मेगा मुवर्स कम्पनी पूर्व में बने सड़क से ट्रांसपोर्टिंग ना करके कई किलोमीटर बचाने के चक्कर मे यूनाइटेड मेगा मुवर्स कम्पनी ने यूपी सरकार के जीरो टॉलरेंस की धज्जिया उड़ाते हुये नियमों को ताक पर रखकर आबादी के बीच से होते हुए साँई सूर्या प्रोफेशनल सर्विस ने अस्थाई सड़क बिना सम्बंधित विभागों के अनुमति से बना रही है। मौके पर पहुंचे पिपरी वन रेंज के रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि कम्पनी को सख्त लहजे मे हिदायत दिया गया है कि पक्की पैमाइश व वन विभाग कि अनुमति के कार्य कराया गया तो सभी मशीनों को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज किया जायेगा।उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 20 से 30 मीटर वन विभाग के क्षेत्र में आ रही है शेष जमीन अनपरा विधुत गृह एवं कास्तकारों की पट्टे की भूमि है। बन क्षेत्र की भूमि काटकर प्लेन कर दिया गया जब इसकी जानकारी वन विभाग पिपरी रेंज को हुई तो विभाग मे हड़कम्प मच गया। आनन फानन मे वन विभाग की टीम ने पहुंचकर जब देखा तो कम्पनी द्वारा वन विभाग की जमीन में कार्य कराया जा रहा था जिसे तत्काल रुकवा दिया गया। मौके पर पहुंचे पिपरी वन रेंज के रेंजर राघवेंद्र कुमार ने कम्पनी को सख्त लहजे मे हिदायत दी कि बिना पक्की पैमाइश व वन विभाग कि अनुमति के कार्य कराया गया तो सभी मशीनों को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
बता दे कि ग्रामीणों की भी जमीन कम्पनी ने महज दस रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र के माध्यम से कुछ पैसे के लालच देकर
ले लिया है ।जिस पर बुद्धजिवियो ने चिंता जाहिर करते हुए आबादी के बीच से राख ट्रांसपोर्टिंग के गाइड लाइन का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की है।गौरतलब है कि वन राष्ट्र का एक महत्वपूर्ण संसाधन है तथा राष्ट्रहित में यह आवश्यक है कि वनों की सुरक्षा की जाये ।वही आत्माराम जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गंगाधर जायसवाल सिदहवाँ, कुल्डोमरी, सोनभद्र का निवासी है। जो 10 रुपये के स्टाम्प पेपर अपनी एवं अन्य कई भूमि स्वामी द्वारा साँई सूर्या प्रोफेशनल सर्विस नाम की कम्पनी को पाँच वर्ष तक की अवधि के लिये अस्थाई रोड का निर्माण करने के लिये सहमति दे रखा है। जिस पर कम्पनी प्रबन्धन द्वारा बिना किसी विभाग के अनुमति के अस्थाई निर्माण कराया जा रहा था जिस पर उप जिलाधिकारी दुद्धि सुरेश कुमार राय के निर्देश पर मौके का जांच करने के लिये गयी राजस्व टीम ने जांच कर अपना रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौपेगी तत्पश्चात कानूनी कार्यवाही की जाएगी।