अनपरा सोनभद्र ।मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थिति परसौना निवासी एक ही परिवार के चार लोग वाराणसी जाते समय मड़ैया थाना पिपरी में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत गई इस दर्दनाक घटना से ऊर्जाचल में शोक की लहर दौड़ गई l बताते दे कि बैढ़न स्थित परसौना निवासी दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, उनकी पत्नी रीता शर्मा दीपक की माँ शुक्रवारी देवी वाराणसी मे अपने पुत्र के लिए लड़की देखने के लिए रविवार की सुबह अपने घर से निकली थी रास्ते में उनके एक रिश्तेदार रेणुकूट में जिन्हे साथ जाना था वह सभी का इंतजार कर रहे थे जब वह घंटो बाद भी रेनूकुट नहीं पहुंचे तो उन्होंने दीपक की मोबाइल पर फोन किया तो स्वीच आफ फोन बताने लगा उन्होंने फिर रामायण जी के फोन पर काल किया तो वह भी फ़ोन स्विच आफ था एक साथ सभी लोगो का फोन आफ होने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने इष्ट मित्रो और परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी कि दीपक और उनके परिवार से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है काफी समय हो गया अभी तक लोग रेणुकूट नहीं पहुंचे है किसी अनहोनी के डर से सभी परिजन अपने अपने तरीके से दीपक और उनके परिवार की खोजबीन करने लगे काफी देर बाद पता चला कि दीपक और उनके परिजन जो आल्टो कार पर सवार थे वह मड़ैया पिपरी में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए है और राख से लदी गाड़ी के नीचे दब गए है । घटना की सूचना लगते ही परिजनों मे कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने बड़ी मशक़्त से शवो को बाहर निकलवाकर जांच कर कार्यवाही में जुटी।