राज्य ललित कला अकादमी बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया
सोनभद्र।बड़े हर्ष के साथ सोनभद्र में राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला का समापन एवम् कार्यशाला में बनाई गई कृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को कार्यक्रम में ओम प्रकाश त्रिपाठी के कर कमलों से होना सुनिश्चित हुआ है। कला शिक्षिका एवम् कार्यक्रम संयोजिका प्रतिमा शर्मा द्वारा यह कार्यशाला 9मई से 25 मई 2024 तक बोधिसत्व कोचिंग संस्थान में चलाई गई जिसमे बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न रंग- बिरंगे चित्रों को प्रदर्शित किया गया। प्रशस्ति पत्र सभी प्रतिभागियों को राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ द्वारा दिए जायेंगे।
आज इस कला प्रदर्शनी के उद्घाटन में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ – साथ कार्यक्रम संयोजिका प्रतिमा शर्मा, आनंद त्रिपाठी , श्रीकला शिक्षिका निष्ठा , सह संयोजिका बबिता कुमारी, प्रदर्शनी में शामिल बच्चों के अभिभावक और बच्चे भी शामिल हुए।