संजय द्विवेदी
रेनुसागर में अन्तर विद्यालयी स्पर्ट्स मीट का आयोजन
रीप्रिज्म 2024 का आगाज जारी
अनपरा सोनभद्र।रीप्रिज्म 2024 कार्यक्रम की अगली कड़ी में रेनुसागर अन्तर विद्यालयी स्पर्ट्स मीट का सफल आयोजन किया गया।कर्यक्रम में विद्यालय के बालक-बालिकाओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आर पी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके पूर्ब आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेनुसागर के प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश सिंह एवं आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेनुसागर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात आदित्य बिड़ला इंटर कालेज के परिसर में आयोजित अन्तर विद्यालयी स्पर्ट्स मीट में बालक बालिकाओ ने पीटी,100 मीटर रेस,म्यूजिकल चेयर एवं शॉट्सपुट में हजारों बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर पी सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकुद बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकुद व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उप प्रबन्धक एवं रीप्रिज्म कोर कमेटी के सदस्य प्रणव सोनी ,इसके अलावा रीप्रिज्म कोर कमेटी के अन्य सदस्य समीर आनन्द,सुधाकर अन्नामलाई,ललित खुराना एवं कर्नल जयदीप मिश्रा ,वी के तिवारी,समीर श्रीवास्तव,वीणा पाणी एवं स्पोर्ट्स टीचर अजय कुमार राय ,बी एल पाठक,इंदु सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।कर्यक्रम का सफल संचालन पूनम तिवारी ने किया।