नाइन स्टार मिर्जापुर ने 15 रन से राबर्ट्सगंज को पराजित कर शील्ड पर कियाकब्जा
संजय द्विवेदी
अनपरा सोनभद्र।नगर पंचायत अनपरा के चेयरमैन विश्राम बैशवार के मार्ग दर्शन में गदनाको निधि कप सीजन फोर के तत्वाधान में रात्रि कालीन कैनवस सर्किल प्रतियोगिता 2024 आदर्श तालाब परासी क्रिकेट मैदान में देर रात्रि गदनाको निधि कप सीजन फोर प्रीमियर लीग कैनवस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में नाइन स्टार मिर्जापुर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 10 ओबर में 15 रन से राबर्ट्सगंज को पराजित कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया ।गदनाको निधि कप सीजन फोर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का मुकावला नाइन स्टार मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज के बीच में था। नाइन स्टार मिर्जापुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ।
इसके पूर्ब मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अनपरा की अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि के साथ उप प्रबन्धक एसबीआई विपिन कुमार यादव , पत्रकार गण संजय द्विवेदी ,रोशन शर्मा, अशोक कुमार गजेंद्र गुप्ता ,स्नेहा जायसवाल, समाज सेवी राजेश गुप्ता ,मनीष बैशवार,संजय उपाध्याय,पवन बैशवार एवं बिनोद बैशवार मौजूद रहे।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया।इसमें निश्चित प्रतिभा है बस इन्हें कुशल ट्रेनर की जरूरत है जो प्रतिभा को निखार सके। नाइन स्टार मिर्जापुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये रविन्द्र आनन्द के 27 बाल पर 8 चौके की मदद से शानदार 41 रन प्रतीक त्रिपाठी के 8 बाल पर 20 रन एवं अविनाश के 12 रनो के वदौलत 5 विकेट खोकर 89 रन बनायी।सुनिल गुप्ता 2 विकेट प्रदीप चौबे,रोशन एवं विनय कुमार ने अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण एक विकेट चटकाये।रोमांचक मैच में जबाब में खेलने उतरी राबर्ट्सगंज की टीम ने शुरुआत धीमी की बाद कप्तान अमन के निजी स्कोर 22 रन समसेर आलम के 25 एवं अमित कुमार के 20 रनो के वदौलत निर्धारित 10 ओबर में 1 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई ।वही रवि यादव ने एक विकेट अपने टीम के लिये चमकाये।इस तरह नाइन स्टार मिर्जापुर की टीम ने 15 रन से विजयी रहीं।मैच में अंपायर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लव वर्मा एवं अशोक गुप्ता रहे ।इस भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।मैच का आंखो देखा हाल हेमन्त उपाध्याय ने सुनाई ।इस मैच में कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गदनाको निधि कप सीजन फोर मनीष बैश्य, विनोद बैश्य,अशोकगुप्ता,मनोज ,शनि ,हेमंत ,
आनन्द,टीटू आसमन बैश्य एवं जगरनाथ का सराहनीय सहयोग रहा है। कार्यक्रम के अंत मे खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।