अनपरा।एसएचओ अनपरा राजेश कुमार सिंह ने आर्म्स एक्ट में दो लोगो को भेजा जेल।बताते चले कि थाना अनपरा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, दोनो के कब्जे से 01-01 अदद बंदूक SBML 12 बोर बरामद –पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अनपरा पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.01.2024 को मुखबिर की सूचना पर शिकार करने जा रहे अभियुक्त दुर्गा प्रसाद उर्फ दरोगा खरवार पुत्र रामधनी निवासी खजुरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र कब्जे से 01 अदद बंदूक SBML 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-05/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में आज दिनांक 05.01.2024 को मिर्चाधुरी तिराहे के पास से शिकार करने जा रहे अभियुक्त पन्नालाल अगरिया पुत्र रामकिशुन निवासी चन्दूबहरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र के कब्जे से 01 अदद बंदूक SBML 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-06/2024 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण
दोनो अभियुक्त के कब्जे से 01-01 अदद बंदूक SBML 12 बोर ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
- दुर्गा प्रसाद उर्फ दरोगा खरवार पुत्र रामधनी निवासी खजुरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
- पन्नालाल अगरिया पुत्र रामकिशुन निवासी चन्दूबहरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 रामसिंहासन यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 रमाकान्त पाल, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 विनोद कुमार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 अनिल कुमार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।