एनसीएल ने कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को समय से पूर्व किया हासिल

अनपरा सोनभद्र। सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड  ने कोयला उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य 135 मिलियन टन को समय से पूर्व पार कर लिया है। कंपनी ने लक्ष्य के सापेक्ष 135.24 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर यह उपलब्धि  वर्तमान वित्तीय वर्ष में 3 दिन शेष रहते ही हासिल किया है। इसी कड़ी में एनसीएल की दूधीचुआ, जयंत, झिंगुरदा, ककरी एवं ब्लॉक बी परियोजनाओं  ने भी अपने  वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है एवं शेष इस हेतु अग्रसर है।
इस शानदार प्रदर्शन पर सीएमडी, एनसीएल  बी. साईराम, निदेशक कार्मिक मनीष कुमार,   निदेशक वित्त रजनीश नारायण एवं निदेशक तकनीकी/संचालन  जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी/परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह,  मुख्य सतर्कता अधिकारी  रविंद्र प्रसाद ने टीम एनसीएल को बधाई दी है।एनसीएल ने वित्त वर्ष 2023–24 में कोयला प्रेषण के वार्षिक लक्ष्य 135 मिलियन टन को निर्धारित समय से 8 दिन पूर्व हासिल कर लिया है। गुरुवार तक कंपनी ने अभी तक बिजली क्षेत्र सहित अपने सभी ग्राहकों को  136.61 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है ।  साथ ही एनसीएल ने बिजली आपूर्ति हेतु 121.30 मिलियन टन कोयला बिजली घरों को भेजा है। 
अधिभार हटाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 459 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाव के वार्षिक लक्ष्य को 28 दिन पूर्व ही हासिल कर लिया है। इसी क्रम में एनसीएल ने अद्वितीय प्रदर्शन के साथ अभी तक 509.08 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button