अनपरा सोनभद्र।1मई मजदूर दिवस के अवसर पर ऊर्जाचल के श्रमजीवी पत्रकारों ने होटल श्री राम इंटरनेशनल में एक बैठक कर पत्रकारों की सुरक्षा के साथ स्थानीय परियोजना अस्पताल में चिकित्सा व आवास देने को लेकर अपनी-अपनी बात रखी। जिसमें एनसीएल ,एनटीपीसी, एवं निजी कंपनियों में संवेदना के आधार पर जरूरत पड़ने पर पत्रकारों को सुविधा प्रदान करने पर बात रखी गई। आगामी दिनों में सयुक्त मांग पत्र के माध्यम से पत्र सौपेगे। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के वरिष्ठ सदस्य पत्रकार आर पी सिंह ने कहा – श्रमजीवी पत्रकार कम सैलरी में 24 घंटे काम करना पड़ता है, रात में घटना हो या दिन में ठंड गर्मी बरसात में लगातार काम करना पड़ता है। श्रमिकों को काम का समय होता है,पर पत्रकारों का कोई समय नहीं होता है। जनहित हो या परियोजना हित सबके लिए कार्य करते हैं ।पर पत्रकारों को कभी दुख- सुख पड़ने पर परियोजना हो या आम जनमानस मुंह मोड़ लेते हैं ।आज अखबार चलाने वाले मालिक पत्रकारों को ठेका पर रखने का कार्य कर रहे हैं। ताकी उनको तनखाह देना न पड़े।उन्होंने कहा पत्रकारों को सहायता व टोल टैक्स में छूट मिलनी चाहिए। पत्रकारों को स्थानीय परियोजना में संवेदना के आधार पर मदद होनी चाहिए। उनके परिवार को कभी जरूरत पड़ने पर सहयाता मिले। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जी एस तिवारी,आनंद गुप्ता, चंद्र प्रकाश उपाध्यक्ष, अजय द्विवेदी, दरोगा देव यादव, गोविंद मिश्रा, रंग बहादुर यादव, उमेश खरवार, जेपी सिंह, गजेंद्र गुप्ता, अशोक गोयल, रोशन शर्मा, सहित दर्जन भर पत्रकार उपस्थित रहे।