अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य मन्त्री- समाज कल्याण विभाग संजीव सिंह गोड़ के हाथों स्मार्ट फोन किया वितरण

अनपरा-सोनभद्र: जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा के उतकृष्टतम संस्थान अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अनपरा-सोनभद्र में समाज कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन की राज्य के युवा छात्र-छात्राओं को हाइ-टेक शिक्षा से जोड़ने की डिजी-शक्ति ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ के तहत स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन विगत बुधवार को समारोह पूर्वक किया गया।


महाविद्यालय स्थित सिंह शावकराम बहुउद्देशीय सभागार में उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मन्त्री- समाज कल्याण विभाग संजीव सिंह गोड़ के हाथों स्मार्ट फोन प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार वाग्देवी सरस्वती एवं स्वनामधन्य पूज्यपाद अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम के तैल चित्रों के पुष्पार्चन, कुलगीत प्रस्तुतिकरण, अतिथि स्वागत-अभिनन्दन, सकन्धपट्ट, माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ एवं मान-चिह्न प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ० अजय विक्रम सिंह ने अपनी चिर परिचित विशिष्ट शैली में मंचस्थ मुख्य अतिथि संजीव सिंह गोड़, विशिष्ट अतिथिद्वय श्री‌ अभिषेक विश्वकर्मा एवं प्रभाशंकर मिश्र सहित सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संजीव सिंह गोंड़ ने समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका, विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने के माननीय प्रधानमन्त्री और प्रदेश के मुख्य मन्त्री के संकल्प को दोहराते हुए महाविद्यालय की भूमिका और इसके विकास को गति प्राप्त करने मे आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
नोडल अधिकारी मुकेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में लाभार्थियों का त्रिस्तरीय सत्यापन, मैपिंग टीम के पदाधिकारियों रमता राम पाठक, रावेन्द्र अग्रवाल एवं सुश्री हिना जलाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य जन श्री अभय श्रीवास्तव, श्री विकास जायसवाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री आर०पी० सिंह, भा०ज०पा० मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, शरद कुमार एवं मुकुल मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आगन्तुक अतिथियों के अलावा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों सहित शैक्षणिक और ग़ैर-शैक्षणिक स्टाफ अपनी-अपनी भूमिका में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ० अभय शंकर द्विवेदी ने तथा छायांकन और वीडियोग्राफी श्री उज्जवल मिश्रा तथा श्री अनूप द्विवेदी ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button