अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए किया सराहनीय कार्य-बीएसए

डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के यूनिट हेड संदीप हिवरेकर के निर्देशन में सीमेंट फैक्ट्री के सीएसआर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बसुधा में गुरुवार की सुबह ग्यारह बजे बालिकाओं हेतु निर्माण कराये शौचालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक व अल्ट्राटेक प्रबंधन मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत ने संयुक्त रुप से पूजन और फीता काट करके किया । शुभारंभ के पश्चात मुख्य अतिथि नवीन कुमार पाठक ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए किए गए सराहनीय कार्य का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सुविधा के होनें से निश्चित ही बच्चों की उपस्थिति में सुधार होगा।अल्ट्राटेक प्रबंधन से मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपुत ने  विद्यालय परिवार एवं बच्चों से शौचालय के प्रयोग एवं रख रखाव पर ध्यान देने की बात कही एवं विधालय के शिक्षक नागेंद्र सिंह को चाबी सौंपी। एडमिन हेड बन्ने सिंह राठौर ने कहा कि बालिकाओं एवं विद्याालय प्रबंधन के लिए शौचालय का निर्माण बालक शौचालय की मरम्मत कराई गई है। जिससे कुल 110 बच्चों को लाभ प्राप्त होगा। सी एस आर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि बसुधा गांव हमारे सी एस आर के अंतर्गत आने वाला परिचालन ग्राम है,हमारे द्वारा समय समय पर विभिन्न विकास के कार्य ग्रामों में किये जाते रहे है।इस दौरान विधालय के शिक्षक नागेंद्र सिंह व सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर कर्मी रोहित श्रीवास्तव ने किया ।

Show More

Related Articles

Back to top button