अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार ,9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ. यशवीर सिंह द्वारा आगामी लोक  सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ,शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर  राहुल पाण्डेय के निर्देशन में एसओजी,सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तैयार किये गये प्रभावी एवं अचूक आसूचना संजाल द्वारा प्राप्त इनपुट से शनिवार को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय  वाराणसी-रॉबर्ट्सगंज राज्य मार्ग पर लोढ़ी टोल प्लाजा व सर्किट हाउस के बीच में चेकिंग के दौरान खड़े 1 अदद कंटेनर ट्रक संख्या HR55S1638 में लोड 1080 पेटी में 18720 बोतलों में 9720 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू कुल शराब की अनुमानित कीमत 78 लाख रुपये  है की बरामदगी कार ट्रक चालक सहित 02 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर जितेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम लण्डी , थाना शाहबाद मरकण्डा, जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र लगभग 29 वर्ष संजीव कुमार पुत्र मेघराज, निवासी मुखोर, थाना जिगादरी, जनपद जमुनानगर हरियाणा उम्र लगभग 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-171/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पुछताछ में बताया कि हम लोग ज्यादा पैसा कमाने के लालच में आकर चण्डीगढ़ से रांची झारखण्ड लेकर जा रहे थे चेकिंग के दौरान पकड़े गए
अभियुक्तों की गिरफ्तारी ,बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय थाना रॉबर्ट्सगंज निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी,स्वॉट जनपद सोनभद्र निरीक्षक आबकारी रविनन्दन व अमित कुमार मय हमराह जनपद सोनभद्र ,उप निरिक्षक अमित त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांश सेल जनपद सोनभद्र ,हेड कास्टेबल शशि प्रताप सिंह, कास्टेबल अजीत, कास्टेबल प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट,एसओजी टीम,हेड कास्टेबल प्रकाश सिंह, हेड कास्टेबल  सौरभ राय, कास्टेबल अमित सिंह सर्विलांस टीम,
हेड कास्टेबल  नन्दलाल राम, हेड कास्टेबल अजय मौर्या, कास्टेबल रमेश गोंड थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button