अनपरा में चोरी करती हुई महिलाएं सीसी कैमरे में कैद

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाने  से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित  सुभाष आटोमोबाइल के वर्कशाप में चोरी करती दो महिलाएं सीसी कैमरे में कैद।इस तरह की चोरी के घटना से औड़ी वासियों में खौफ व्यप्त है।बताते चले कि एक सितंबर को लगभग भोर 5:20 am पे  दो महिला दीवाल फाँद कर सुभाष आटोमोबाइल औड़ी के वर्कशाप के अंदर घुसी और एक गाड़ी का ब्रेक बुस्टर और पाइप कुछ टूल्स और अन्य सामान ले कर भाग गई, जो की सीसीटीवी में कैद हुई। गौरतलब है कि इनके हौसले इतने बुलन्द है  कि इन्हें पुलिस का भी कोई डर नही है और भोर में चोरी करने चाहरदीवारी डाक जा रही है।इस संबंध में थाना प्रभारी अनपरा पंकज पांडेय ने बताया कि मेरे संज्ञान में नही है,आते ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button