अनपरा सोनभद्र।अनपरा पुलिस ने हेरोईन तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 60 ग्राम हेरोइन बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख बताई जा रही है।बताते चले कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ हेरोइन, गांजा एवं शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के निर्देशन में 29.मार्च को अनपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम के प्रभारी चौकी इंचार्ज रेनुसागर संजय कुमार सिंह मय हमराही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबीर से सूचना मिली कि अनपरा बाजार में कुछ लोग हीरोइन बेचने के फिराक में है।तभी आनन -फानन में मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज रेनुसागर संजय कुमार सिंह मय हमराह हेड कास्टेबल श्रवण कुमार प्रजापति घेरा बन्दी कर मछली मण्डी अनपरा बाजार के पास से अभियुक्त करन स्वीपर पुत्र स्व० सन्तोष स्वीपर निवासी स्वीपर बस्ती एटीपी कालोनी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 60 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुआ ।अनपरा पुलिस ने मु0अ0सं0 67/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।